Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTri-Motorcycle Gifted to Disabled Man Gurudeen Patel by Raja Bhaiya s Family

ट्राई मोटर साइिकल पाकर चहका दिव्यांग

Pratapgarh-kunda News - गुरुदीन पटेल, जो दिव्यांग है, को राजा भैया के परिवार द्वारा ट्राई मोटरसाइकिल दी गई। यह कार्यक्रम बेंती कोठी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और लोग मौजूद थे। गुरुदीन ने खुशी से राजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्राई मोटर साइिकल पाकर चहका दिव्यांग

कुंडा, संवाददाता। गोपाल सिंह का पुरवा जमेठी गांव निवासी गुरुदीन पटेल दिव्यांग है। गुरुदीन की दिव्यांगता के बारे में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को पता चला तो उसे ट्राई मोटरसाइकिल देने का भरोसा दिया।

गुरुवार शाम दिव्यांग गुरुदीन पटेल बेंती कोठी पहुंचा तो राजा भैया की ओर से उनके बड़े राजकुमार कुंवर शिवराज प्रताप सिंह ने दिव्यांग को ट्राई मोटरसाइकिल दी। मोपेड की चाबी पाते ही दिव्यांग गुरुदीन पटेल का चेहरा चमक उठा उसने पूरे राजा भैया परिवार को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डेरवा चेयरमैन कुंवर बहादुर पटेल, प्रधान भीम यादव, कमलेश पटेल, अनूप सिंह, इन्द्रदेव पटेल, सुमित तिवारी, मुसाफिर, अरुण कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें