बेंती कोठी के समरसता भोज में जुटे लोग
Pratapgarh-kunda News - मकर संक्रांति पर जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की अगुवाई में समरसता भोज का आयोजन हुआ। इस भोज में कुंडा, कालाकांकर, बिहार, बाबागंज और अन्य जनपदों के पार्टी कार्यकर्ता और...
कुंडा, संवाददाता। मकर संक्रांति पर जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की अगुवाई में मंगलवार को समरसता भोज का आयोजन हुआ। समरसता भोज में कुंडा, कालाकांकर, बिहार, बाबागंज के साथ ही दूसरे जनपदों के भी पार्टी कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधियों समेत आसपास के लोगों ने सहभागिता की। इस मौके पर बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ.केएन ओझा, डेरवा नगर पंचायत के चेयरमैन कुंवर बहादुर पटेल, कुंडा चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, राम यश सरोज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, अनुभव यादव, सुमित मिश्रा, हीरागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, विजय पांडेय, राजेश त्रिपाठी सोनी, विनीत पांडेय, सूरज मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।