Rising Cases of Vomiting and Diarrhea in Pratapgarh Due to Heat and Contaminated Water भीषण गर्मी में दोगुने हो गए उल्टी-दस्त के मरीज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRising Cases of Vomiting and Diarrhea in Pratapgarh Due to Heat and Contaminated Water

भीषण गर्मी में दोगुने हो गए उल्टी-दस्त के मरीज

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में गर्मी के चलते मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उल्टी और दस्त के 40 मरीज मिले हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दूषित पानी और खराब भोजन इसके मुख्य कारण हैं। मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण, सावधानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 29 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में दोगुने हो गए उल्टी-दस्त के मरीज

प्रतापगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी के दौरान मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सोमवार को आए कुल 275 मरीजों में 40 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले। जबकि पखवाराभर पहले तक इनकी संख्या 15 से अधिक नहीं होती थी। डॉक्टर इसकी वजह दूषित पानी, बासी भोजन व अधिक गर्मी को बताकर दवा के साथ एहतियात बहुत जरूरी बता रहे हैं। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या इतनी बढ़ी कि उनकी लाइन को तीन जगह मोड़ना पड़ा। डॉ. मनोज खत्री ने बताया कि इस समय गर्मी इतनी अधिक पड़ रही कि खाने की सामग्री बहुत जल्द खराब हो जा रही है। बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया की संख्या बढ़ गई है। वे खाने पीने या अन्य माध्यम से शरीर के भीतर पहुंचकर उल्टी दस्त फैला रहे हैं। धूप में निकलने वाले लोगों को भी उल्टी-दस्त का खतरा बढ़ गया है। सबसे अधिक खतरा दूषित पानी से है। डॉक्टर के मुताबिक उल्टी-दस्त के अधिकांश मरीज गर्मी से परेशान होकर बिना सफाई का ध्यान दिए सड़क किनारे खुले में रखा दुकानों का पानी पीने से बीमार पड़े हैं। इसी में कई मरीज ऐसे भी आ रहे हैं जो पानी कम पीने की वजह से डिहाइड्रेशन की चपेट में आकर उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे हैं। ऐसे मरीजों को गर्मी और बीमारी फैलाने वाले वायरस बैक्टीरिया से बचने के तरीके समझाए जा रहे हैं। जो मरीज धूप से बचने में लापरवाही कर रहे हैं उन्हें अधिक सावधानी की जरूरत बताई जा रही है।

बचाव के बरतें सावधानी

1-घर से निकलने के पहले पर्याप्त पानी पीएं।

2-अधिक देर तक घर से बाहर रहना है तो साफ पानी लेकर निकलें।

3-अधिक देर पहले पका नाश्ता या खाना न खाएं।

4-अधिक देर तक धूप या गर्मी में रहने पर ओआरएस घोल जरूर पिएं।

5-खाना खाने के पहले हाथ व बर्तन की सफाई साबुन से सुनिश्चित करें।

इनका कहना है

गर्मी बढ़ने के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि अधिकांश मरीज दूषित खानपान की वजह से ही इसकी चपेट में आ रहे हैं। धूप में अधिक देर तक समय बिताने वाले भी इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी, वायरल तथा बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी बताया जा रहा है।

-डॉ. मनोज खत्री, फिजीशिएन मेडिकल कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।