आधी रात एबीसी में लगी आग,दो मोहल्ले की गुल हुई बिजली
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मंगलवार रात सरोज चौराहे के पास एबीसी केबल में आग लग गई, जिससे दो मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी से परेशान लोग शिकायत करने लगे। जेई संदीप कुमार और लाइनमैन ने एक घंटे के भीतर...
प्रतापगढ़, संवाददाता। रूपापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरोज चौराहे के पास मंगलवार आधी रात एबीसी केबल में आग लगने से दो मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे गर्मी में लोग परेशान हो गए। लोगों ने शिकायत की, तब जेई व लाइनमैन की मदद से मरम्मत के बाद करीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। शहर के रूपापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरोज चौराहा, रामजीपुरम, देवकली आंशिक, आंशिक रूपापुर मोहल्ले की बिजली आपूर्ति 440 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से पोल के सहारे एरियल बंच कंडक्टर से पहुंची। सरोज चौराहे से देवकली की ओर जाने वाली रोड के पास मोड़ पर लगे पोल में मंगलवार रात करीब 12 बजे एबीसी में आग लग गई।
बिजली के पोल में एबीसी में लगी आग को देख लोगों ने मामले की सूचना उनकेंद्र के एसएसओ व जेई को दी। आपूर्ति ठप कर जेई संदीप कुमार, लाइनमैन सहित तीन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब 50 मिनट तक मरम्मत के बाद नया एबीसी लगाकर ठप विद्युत आपूर्ति बहाल कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।