चिंतक, समाज सुधारक थे संत रविदास: रघुराज
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में संत रविदास की जयंती समारोह में जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने विधायक निधि से स्थापित संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण...
कुंडा, संवाददाता। संत रविदास समाज के प्रखर चिंतक, मार्ग दर्शक, समाज सुधारक थे। यह बातें समाज सुधार समिति कुंडा में आयोजित संत रविदास की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कही। राजा भैया ने विधायक निधि से लगाई गई संत रविदास की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर मार्ल्यापण कर नमन किया। समिति के पदाधिकारियों ने राजा भैया का स्वागत किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक महेन्द्र कुमार, सचिव श्याम लाल गौतम, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिलापंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, हरी शंकर श्रीवास्तव, बउआ तिवारी, रंग बहादुर सिंह, राजेश तिवारी, राकेश, गुलाब, ध्यानी सिंह, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।