Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pragati was angry forced marriage with sister s brother in law after her husband killed making further plans with lover

दीदी के देवर से जबरिया शादी से गुस्सा थी प्रगति, पति को मरवाकर प्रेमी संग आगे का बना रही थी प्लान

  • मेरठ की मुस्‍कान रस्‍तोगी की तरह औरैया की प्रगति यादव ने भी पति की हत्‍या के लिए प्रेमी का साथ लिया। इस प्रेमी से शादी करने की जिद में प्रगति ने अपनी नस तक काट ली थी। घरवालों ने बहन के देवर से जबरिया उसकी शादी करा दी। शादी तय होने के बाद से ही प्र‍गति अपने पति की हत्‍या का प्‍लान बना रही थी।

Ajay Singh संवाददाता, औरैयाTue, 25 March 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
दीदी के देवर से जबरिया शादी से गुस्सा थी प्रगति, पति को मरवाकर प्रेमी संग आगे का बना रही थी प्लान

Auraiya Crime News: यूपी के औरैया में शादी के 15वें दिन पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया। मेरठ में 3 मार्च को हुए सौरभ हत्‍याकांड के बाद हुई औरैया की इस घटना ने लोगों को अंदर तक हिला दिया है। रिश्‍तों के कत्‍ल और क्रूरता की एक से बढ़कर एक मिसालों ने लोगों को हैरान कर दिया है। मेरठ की मुस्‍कान रस्‍तोगी की तरह औरैया की प्रगति यादव ने भी पति की हत्‍या में प्रेमी का साथ लिया। बताया जा रहा है कि इस प्रेमी से शादी करने की जिद में प्रगति ने अपनी नस तक काट ली थी। इसके बाद भी घरवालों ने बहन के देवर से जबरिया उसकी शादी करा दी। शादी तय होने के बाद से ही प्र‍गति अपने पति की हत्‍या का प्‍लान बना रही थी। उसने मुंह दिखाई में मिले रुपयों और जेवर से सुपारी के 2 लाख रुपयों का इंतजाम किया। प्रेमी के जरिए शूटर तय किया और शादी के 15 वें दिन पति की हत्‍या करा दी। पति के कत्‍ल से पहले और कत्‍ल के बाद प्रगति लगातार अपने प्रेमी से बात कर आगे का प्‍लान बनाती रही।

प्रगति और दिलीप की शादी 5 मार्च को हुई थी। 19 मार्च को प्रगति के पति दिलीप को गोली मारी गई थी। 2 दिन बाद अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई। औरैया पुलिस ने सोमवार को इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार दिलीप की हत्‍या की साजिश उसकी पत्‍नी प्रगति ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। प्रगति को मुंह दिखाई में जो रुपए मिले थे उससे भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी। उसने दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। एक लाख पेशगी के तौर पर दे भी दिए थे। खुलासे के साथ ही पुलिस ने हत्‍यारोपी पत्‍नी, उसके प्रेमी अनुराग और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मेरठ में सौरभ हत्‍याकांड के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने हत्‍यारोपी पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल पर हमला कर पीट दिया था। इसके मद्देनजर औरैया पुलिस सतर्क है। कोर्ट में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:मुंह दिखाई के रुपयों से दी पति की सुपारी, अब औरैया में नई दुल्हन ने सुहाग उजाड़ा

दो सिम रखती थी प्रगति, प्रेमी से लगातार करती रही बात

प्रगति दो सिम रखती थी। पति दिलीप की मौत के बाद भी प्रगति अपने प्रेमी अनुराग से सिम बदलकर बात करती रही। वह घटना के दिन भी हत्यारोपितों से फोन पर संपर्क में रही। पति की मौत के बाद उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी। उधर, प्रगति के परिजनों को अनुराग से उसके संबंधों की जानकारी थी। बावजूद इसके उन्होंने प्रगति से अनुराग की शादी न कराकर दिलीप से करा दी।

ये भी पढ़ें:शादी के 15वें दिन पति की कराई हत्या, UP में एक और पत्नी प्रेमी के लिए कातिल बनी

दिलीप से शादी तय होने के साथ ही बनाया प्‍लान

दिलीप, प्रगति की बहन का देवर था। दिलीप का फैमिली बिजनेस था और अच्‍छी आर्थिक स्थित थी। प्रगति, अनुराग से शादी करना चाहती थी। वह उससे शादी की जिद में अपनी नस तक काट चुकी थी। तब तक दिलीप पिक्‍चर में नहीं था। इसके बाद परिवारवालों ने जब दिलीप से शादी का प्रस्‍ताव रखा तो प्रगति के मन में साजिश पलने लगी। उसने सोचा कि शादी के बाद पति की हत्‍या कराकर उसकी संपत्ति से ऐश करेगी। अनुराग से अवैध रिश्‍ता कायम कर लेगी। इसी सोच के तहत उसने खौफनाक साजिश रची और प्रेमी से मिलकर उसे अंजाम दे डाला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें