Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police encounter again in up 3 miscreants of tatlu gang who cheated businessmen shot in leg 4 arrested

यूपी में फिर एनकाउंटर, व्‍यापारियों को ठगने वाले टटलू गैंग के 3 बदमाशों को लगी गोली; 4 गिरफ्तार

  • 31 जनवरी को मथुरा के होलीगेट स्थित मिठाई के एक प्रतिष्‍ठित प्रतिष्‍ठान के मैनेजर को एक व्यक्ति ने कॉल किया था। उसने खुद को नगर निगम कर्मी बताते हुए कहा कि GST टीम ने चेकिंग के दौरान देशी घी पकड़ा था। उस घी को जीएसटी टीम ने नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है। हम उसे सस्ते दामों में बेच रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मथुराMon, 10 Feb 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर एनकाउंटर, व्‍यापारियों को ठगने वाले टटलू गैंग के 3 बदमाशों को लगी गोली; 4 गिरफ्तार

Police Encounter News: यूपी में एक बार फिर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ (एनकाउंटर) हो गई। मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम रोड के बराबर रेलवे के खाली जंगल में रविवार रात करीब 10.55 बजे एसओजी टीम और थाना पुलिस से हुई मुठभेड़ में टटलू गैंग के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। उनके सहित पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों पर पिछले दिनों मथुरा के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्‍ठान के व्‍यापारियों से सस्ते में घी बेचने के नाम पर ठगी करके रुपए ऐंठने का आरोप है। इन्‍होंने इससे पहले एक कोल्ड ड्रिंक सप्लायर से भी ठगी की थी। बदमाशों के कब्जे से टटलू बाजी की घटनाओं से संबंधित 1.70 लाख रुपये और अवैध असलहे, भारी मात्रा में कारतूस और घटना में इस्‍तेमाल कार पुलिस ने बरामद की है।

गौरतलब है कि 31 जनवरी को होलीगेट स्थित मिठाई के एक प्रतिष्‍ठित प्रतिष्‍ठान के मैनेजर को एक व्यक्ति ने कॉल किया था। उसने खुद को नगर निगम कर्मी बताते हुए कहा कि जीएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान देशी घी पकड़ा था। उस घी को जीएसटी टीम ने नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है। हम उसे सस्ते दामों में बेच रहे हैं। आप चाहें तो उसे सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। मैनेजर और शातिर ठग के मध्य बातचीत हुई और घी का सौदा एक लाख 87 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद मैनेजर एक लाख 87 हजार रुपये लेकर नगर निगम के गेट पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें:सगाई में डीजे पर डांस कर रही थीं महिलाएं, तभी हुआ कुछ ऐसा; चलने लगे डंडे-पत्‍थर

गेट पर ही नगर निगम कर्मी के रूप में मिले शातिर ठग ने रुपये का बैग लिया और मैनेजर से बोला कि आप यहीं रुको, मैं अभी ऑफिस से गेट पास ले कर आ रहा हूं। इसके बाद वह नगर निगम के किसी अन्य गेट से रुपये लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद भी वह गेट पास लेकर नहीं आया तो मैनेजर ने अंदर जाकर नगर निगम कार्यालय में जानकारी की। तब पता चला कि वहां जीएसटी द्वारा कोई घी नहीं दिया गया है और ना यहां पर घी बेचने की कोई बात है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई।

पुलिस सीसीटीवी और अन्य आधार पर बदमाशों की तलाश में थी। रविवार रात करीब 10:55 बजे पुलिस और एसओजी टीम ने माल गोदाम रोड के बराबर रेलवे के खाली जंगल में इनकी घेराबंदी की। यहां मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से प्रिंस, राजकुमार और राजेश घायल हो गये। इनके अलावा भाग रहे विजय कुमार को पुलिस ने दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:दरोगाओं को बांटे जाएंगे 3 करोड़ के मोबाइल, यूपी पुलिस बदलेगी जांच का स्‍टाइल

इन्हें किया गया गिरफ्तार

प्रिंस अदलखा (34) उर्फ मुच्छी पुत्र ओमप्रकाश निवासी, राजीवनगर, गली नंबर 06, थाना सेक्टर-14, गुड़गांव (हरियाणा), राजकुमार (45) पुत्र मदनलाल निवासी मदनपुरी, गली नंबर 11, थाना न्यू कॉलोनी, गुड़गांव (हरियाणा), राजेश कुमार (36) उर्फ राजू पुत्र नानकचन्द्र निवासी हीरा नगर, गली नंबर 1, थाना शिवाजी नगर, गुड़गांव (हरियाणा), विजय कुमार (56) पुत्र स्व. राधेश्याम, निवासी मरला माडर्न टाउन, थाना सिटी, गुड़गांव (हरियाणा)

यह हुआ बरामद

पकड़े अभियुक्तगण के कब्जे से 1.70 लाख रुपये, तीन अवैध तमंचे, 06 कारतूस, घटनाओं में इस्‍तेमाल कार पुलिस ने बरामद की है।

यह भी स्वीकारा

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि 13 दिसंबर को इन लोगों ने निगरानी कर मथुरा के ही एक कोल्ड्रड्रिंग्स सप्लायर सदर बाढ़पुरा के यहां काम करने वाले कर्मचारी को सस्ते दामों में कोल्डड्रिंक्स का माल (पेटी) देने की कहकर उसे नगर निगम कार्यालय बुलाया था। उससे भी 86 हजार रुपये ले लिये थे तथा उसे थोड़ी देर में रसीद काटकर अन्दर से माल लाकर देने का चकमा देकर भाग गये थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पुलिस की जानकारी में आये थे। इनके द्वारा मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, कानपुर, दिल्ली, मानेसर गुडगांव, फरीदाबाद और देहरादून आदि स्थानों पर इसी प्रकार से प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ घटनायें की गयी थीं।

ऐसे करते थे घटना

अभियुक्तगण प्रत्येक घटना के लिये अलग से मोबाइल और फर्जी पते पर सिम कार्ड खरीद कर ट्रू-कॉलर पर गुप्ता जी, नगर निगम का नाम सेव कर अलग-अलग जनपद में नगर निगम कार्यालय पर जाकर गूगल से प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान / मिष्ठान की दुकान / कोल्ड ड्रिंक सप्लायर्स के मोबाइल नंबर सर्च करके नगर निगम के गुप्ता जी अधिकारी बनकर वात करते हैं। वे बताते है कि उनके पास जब्त किया गया घी / रिफायंड / कोल्ड ड्रिंक रखा है। जिन्हें सस्ते दामों पर बेचने का प्रलोभन देकर डीलिंग करके शहर के नगर निगम कार्यालय पर बुला लेते हैं। व्यापारी से हुई डीलिंग के आधार पर लाखों रुपये लेकर व्यापारी को रसीद और गेटपास पर्ची थोड़ी देर में कटवाकर देने की बात कहकर चकमा देकर निकल जाते हैं। घटना करके फर्जी पते पर लिए गए सिम और मोबाइल को तोड़कर फैंक देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें