Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pharmacist commits suicide in Lakhimpur body found hanging from fan in house uproar ensues

लखीमपुर में फार्मासिस्ट ने लगाई फांसी, घर में पंखे से लटका मिला शव, मचा कोहराम

  • लखीमपुर खीरी में सदर कोतवाली के मोहल्ला काशी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फार्मासिस्ट का शव घर में लटका मिला। घर में कोहराम मच गया। फार्मासिस्ट के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुरSun, 26 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर में फार्मासिस्ट ने लगाई फांसी, घर में पंखे से लटका मिला शव, मचा कोहराम

यूपी के लखीमपुर खीरी में सदर कोतवाली के मोहल्ला काशी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फार्मासिस्ट का शव घर में लटका मिला। घर में कोहराम मच गया। फार्मासिस्ट के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। जानकारी करने पर पता चला कि फार्मासिस्ट ने आत्महत्या की है, हालांकि आत्महत्या करने के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। रविवार की सुबह करीब 7 बजे मोहल्ला काशी नगर रहने वाले प्रशांत रवि पुत्र स्वर्गीय नत्थू लाल ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर के सदस्य जब फार्मासिस्ट को बुलाने पर पहुंचे तो कमरे में उनका शव पंखे से लटका मिलता। शव देखकर घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अंकित ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते उनके भाई ने रविवार की सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत रवि नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोटाईया बाग में तैनात फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। पीएम हॉउस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का ताँता लगा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें