Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Opposition frustrated by defeat will not vent its anger on UP Assembly, CM Yogi said

हार से हताश विपक्ष यूपी विधानसभा सदन पर नहीं उतारेगा खुन्नस, सीएम योगी बोले

  • यूपी विधानसभा बजट सत्र से पहले सीएम योगी ने संबोधित किया। योगी ने कहा कि हार से हताश विपक्ष अपनी खुन्नस सदन पर नहीं उतारेगा। योगी ने कहा कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान देगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
हार से हताश विपक्ष यूपी विधानसभा सदन पर नहीं उतारेगा खुन्नस, सीएम योगी बोले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हार से हताश विपक्ष अपनी खुन्नस सदन पर नहीं उतारेगा, बल्कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान देगा। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ;राज्यपाल का अभिभाषण और बजट महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं, जिसमें विपक्ष ही नहीं, बल्कि सदन का हर सदस्य अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सकता है। विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम चाहते हैं कि सदन सार्थक चर्चा का मंच बने। आरोप-प्रत्यारोप या फिर असंसदीय आचरण से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से सुदृढ़ व मर्यादित आचरण की शुरुआत होगी। हम उम्मीद करेंगे कि विपक्ष समेत सभी सदस्यगण सदन में ऐसा आचरण दिखाएंगे, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आमजन की आस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:खुद को जंजीरों में बांधकर विधानसभा पहुंचे SP विधायक, विपक्ष का भारी हंगामा

सीएम योगी ने बजट सत्र में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने पर सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्यों में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र की शुरुआत होती है।इसी सत्र के दौरान वर्ष भर के लिए राज्य सरकार का बजट भी पारित होता है। अन्य विधायी कार्यों के साथ ही जनहित व राज्य के विकास से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सदन में चर्चा होती है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:हंगामे के बीच राज्यपाल ने 8.35 मिनट में पूरा किया अभिभाषण, वेल में जमकर नारेबाजी
अगला लेखऐप पर पढ़ें