Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Budget Session: Governor completed his speech in 8.35 minutes amid uproar, sloganeering continued in the well

यूपी बजट सत्र: हंगामे के बीच राज्यपाल ने 8.35 मिनट में पूरा किया अभिभाषण, वेल में होती रही जोरदार नारेबाजी

  • UP Budget Session: यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और अपना अभिभाषण महज़ 8.35 मिनट में पूरा कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बजट सत्र: हंगामे के बीच राज्यपाल ने 8.35 मिनट में पूरा किया अभिभाषण, वेल में होती रही जोरदार नारेबाजी

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार को विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। राज्यपास के सदन में अभिभाषण पढ़ने की शुरुआत करने के साथ ही सपा सदस्य वेल में उतर आए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और अपना अभिभाषण महज़ 8.35 मिनट में पूरा कर दिया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सदन में करीब 11.03 बजे आईं। राष्ट्रगान के बाद जैसे ही उन्होंने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा इशारा करने पर सपा सदस्य तख्तियां लेकर सदन में उतर आए। उन्होंंने जोरदार नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके हाथ में तख्तियां थीं, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। सपा सदस्य बार बार इन तख्तियों में लिखे नारे लगाते रहे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण के दौरान महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। इसमें कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की दुखद मृत्यु हो गई है। असमय काल-कवलित हुए ऐसे पुण्य आत्माओं के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं।

महाकुम्भ में गढ़े गए कई नए मानक

इससे पहले राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार को दिव्य-भव्य महाकुम्भ कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुम्भ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था के नए मानक गढ़े गए हैं। महाकुम्भ मे आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला है। यह आयोजन जहां एक ओर अनेकता में एकता का संदेश भी दे रहा है, जिसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा साकार हो ही है। अब तक करीब 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुजन पावन त्रिवेणी में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

कुम्भ में हुई मौतों की संख्या बताने की मांग

वेल में नारेबाजी करने वाले सपा सदस्यों ने कुम्भ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा सामने रखने की मांग की। उनकी तख्तियों पर नारे लिखे थे-कुम्भ में मौत के आंकड़ों को बताया जाए,सच को न छुपाया जाए...। आंकड़े हो जारी, सच छिपा रहे अत्याचारी...। किसानों को एमएसपी का वादा अधूरा..., किसान बेहाल, युवा बेरोजगार...नाकारा है ये सरकार...। सपा सदस्य इसी के साथ राज्यपाल वापस जाओ के नारे बुलंद करते रहे।

ये भी पढ़ें:यूपी विधानसभा बजट सत्र : लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी, SP का हंगामा

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने व्यक्त किया आभार

राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए राज्यपाल का बहुत बहुत आभार।

गार्ड आफ आनर के बाद सदन में आईं राज्यपाल

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विधानसभा के मुख्य द्वार पर गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीस कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और विधान परिषद के सभापति उन्हें लेकर सदन में आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें