Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Naib Risaldar car collided with a dumper while returning from Maha Kumbh three people including his daughter died

महाकुंभ से वापस लौटते समय दर्दनाक हादसा, डंपर में घुसी नायब रिसालदार की कार, बेटी समेत तीन की मौत

  • वाराणसी में झारखंड के रहने वाले नायब रिसालदर की कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में नायब रिसालदर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 25 Jan 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से वापस लौटते समय दर्दनाक हादसा, डंपर में घुसी नायब रिसालदार की कार, बेटी समेत तीन की मौत

यूपी के वाराणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नायब रिसालदर की कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में नायब रिसालदर और उनकी 22 वर्षीय बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

ये घटना छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे का है। जहां शनिवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही कार खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में में झारखंड के धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी सेना में नायब रिसालदर के रहने वाले 45 शिवजी सिंह, उनकी बेटी 22 वर्षीय सोनम सिंह, चचेरे भाई 42 वर्षीय अजय सिंह उर्फ राजू की मौत हो गई। जबकी पत्नी 43 वर्षीय नीरा सिंह, मां 65 वर्षीय अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

महाकुंभ से वापस लौटते समय दर्दनाक हादसा, डंपर में घुसी नायब रिसालदार की कार, बेटी समेत तीन की मौत
ये भी पढ़ें:अकेले दो बच्चे कैसे पालती, इसलिए फेंक दिया...सड़क किनारे मिला नवजात का शव
ये भी पढ़ें:पतियों को छोड़ दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, साथ जीने मरने की खाई कसम

शिवजी सिंह परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। वहां से स्नान के बाद सभी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आ रहे थे। छोटी खजुरी स्थित हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे पहुंचे थे। गाड़ी चला रहे युवक को झपकी आ गई जिससे कार हाईवे किनारे खड़े एक डंपर में घुस गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने शिवजी सिंह, बेटी सोनम सिंह, अजय सिंह उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया। मां अलका सिंह, पत्नी मीरा सिंह का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

शाहजहांपुर में कंटेनर से टकराई कार

उधर, शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर शुक्रवार देर रात में भी दर्दना हादसा हुआ। यहां कंटेनर ने शादी समारोह से लौट रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें