Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 bacche kaise palti isliye fenk diya Mother threw her newborn on the roadside

अकेले दो बच्चे कैसे पालती, इसलिए फेंक दिया...सड़क किनारे मिला नवजात का शव

  • कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र के लोहियानगर मोहल्ले में आबादी के किनारे नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शक के आधार पर पुलिस ने जब मोहल्ले की ही एक महिला से पूछताछ की तो उसने नवजात को फेंकने की बात कबूल की।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर देहातThu, 23 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
अकेले दो बच्चे कैसे पालती, इसलिए फेंक दिया...सड़क किनारे मिला नवजात का शव

यूपी के कानपुर देहात से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां राजपुर क्षेत्र के लोहियानगर मोहल्ले में आबादी के किनारे गुरुवार सुबह नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर मोहल्ले की ही एक महिला से पूछताछ की तो उसने नवजात को फेंकने की बात कबूल की। कहा कि पति झगड़कर घर से चला गया है। वह दो-दो बच्चे कैसे पालती, इसलिए बुधवार रात को पैदा होते ही बच्चे को फेंक दिया था। महिला की बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

सुबह शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सबसे पहले सूचना पुलिस को दी। इस पर एसओ राजपुर दिनेश गौतम मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। गांव के लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास किराये पर रहने वाले ट्रक चालक की पत्नी गर्भवती थी। उस पर ही नवजात को फेंकने का शक जताया। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने गलती कबूल कर ली। वायरल वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि प्रसव के दौरान उसके साथ कोई नहीं था। उसने पड़ोसियों को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी थी। एसओ राजपुर दिनेश गौतम ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में उसी महिला द्वारा नवजात को फेंकने की बात सामने आ रही है। उसके पति को बुलाया गया है। नवजात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पतियों को छोड़ दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, साथ जीने मरने की खाई कसम
ये भी पढ़ें:तांत्रिक के वश में पति, ससुराल वालों के साथ मिलकर मांगा 20 लाख दहेज
ये भी पढ़ें:यूपी में युवक की बेरहमी से हत्या, गला रेतने के बाद प्राइवेट पार्ट भी काटा

बेटी को जहर देने के बाद मांने की आत्महत्या

उधर, 18 जनवरी को बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे गैरोला शिव गांव में अश्विनी की पत्नी निधि (27) ने अपनी बेटी भविया (छह) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें