Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mujhe fansaya ja raha hai rajaymantri hain zimmedar Viral video rape accused causes political stir

मुझे फंसाया जा रहा है, राज्यमंत्री हैं जिम्मेदार, रेप के आरोपी के वायरल वीडियो से मची सियासी हलचल

  • यूपी के देवरिया में रिश्ते की चचेरी बहन से दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य पति मनोज कनौजिया का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, देवरिया, निज संवाददाताSun, 20 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मुझे फंसाया जा रहा है, राज्यमंत्री हैं जिम्मेदार, रेप के आरोपी के वायरल वीडियो से मची सियासी हलचल

यूपी के देवरिया में रिश्ते की चचेरी बहन से दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य पति मनोज कनौजिया का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक विजय लक्ष्मी गौतम पर उसने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। हालांकि, राज्यमंत्री ने इस आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि विरोधियों ने उससे ऐसा बयान दिलाया है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

सलेमपुर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला मनोज कनौजिया जिला पंचायत सदस्य का पति है। उस पर रिश्ते की चचेरी बहन ने गत 6 मार्च को देवरिया ले जाकर नशीली दवा खिलाकर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने 26 मार्च को केस दर्ज कर जांच शुरू की। फरार होने के चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। शनिवार को मनोज कन्नौजिया ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पहले ही आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बादल राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

वायरल वीडियो में आरोपी ने यह कहा

वायरल वीडियो में दुष्कर्म के आरोपी ने कहा है, 'मेरी पत्नी सलेमपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। मुझे फंसाया गया है, इसकी जिम्मेदार राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम हैं। मैं सलेमपुर से विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करता हूं। राज्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ना क्या गलत है? अगर मंत्री के विरुद्ध चुनाव लड़ना अपराध है तो मैं अपराधी हूं। मेरी यह बात सरकार तक जानी चाहिए।'

ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने यह दिया जवाब

ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने भी इस वीडियो पर जवाब दिया है। उनका कहना है, 'यह उनके परिवार का मामला है। उनके परिवार की ही लड़की ने उनके विरुद्ध आरोप लगाया है। इसमें राजनीतिक कारण नहीं है। पुलिस जानेगी कि वह अपराध किए हैं या नहीं। इस तरह की बयानबाजी सरकार के मंत्री के खिलाफ करना सरासर गलत है। हमारे राजनीतिक विरोधियों द्वारा समझा-बुझाकर ऐसा बयान दिलाया गया है। सभी को चुनाव लड़ने और तैयारी करने का हक है। यह आरोप उनके परिवार की बेटी ने लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें