Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़miscreants shot the young man and threw him out of the village stir in gorakhpur belghat area due to murder

गोरखपुर में हत्‍या से हड़कंप, युवक को गोली मारकर गांव के बाहर फेंक गए बदमाश

  • घायल युवक को लेकर गांववाले आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से युवक के घर और आसपास के घरों में मातम पसर गया। युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में हत्‍या से हड़कंप, युवक को गोली मारकर गांव के बाहर फेंक गए बदमाश

Murder in Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र में आधी रात के बाद (एक से दो बजे के बीच) एक युवक की हत्‍या से हड़कंप मच गया। बदमाश युवक को गोली मारने के बाद गांव के बाहर फेंक गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल युवक को लेकर आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल पर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से युवक के घर और आसपास के घरों में मातम पसर गया। युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र शंभू सिंह रविवार की रात गोरखपुर के सिंघड़िया में एक शादी समारोह में गया था। वहीं गांव के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। शादी समारोह में हुआ विवाद वापस घर लौटते समय भी खत्‍म नहीं हुआ। वहां सोपाई गांव के पास चौराहे पर विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक से झगड़ रहे युवकों ने उसे गोली मार दी।

ये भी पढ़ें:मोबाइल चोरी के शक में किशोर को तालिबानी सजा, पंखे से लटकाया; पेड़ से बांधकर पीटा

आरोपी अभिषेक को गोली मारने के बाद उसे सोपाई गांव के बाहर फेंक गए। गांववालों की अभिषेक पर नजर पड़ी तो गांव में हड़कंप मच गया। लोग भागकर घटनास्‍थल पर पहुंचे। गांववालों ने अभिषेक को आनन-फानन में अस्‍पताल (सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र,बेलघाट) पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:57 लाख से ज्‍यादा लोगों ने एक बार भी नहीं जमा किया बिजली बिल, OTS में भी नहीं आए

अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह की हत्‍या को लेकर गांव के ही दो-तीन लोगों पर आरोप लग रहा है। इनमें एक शख्‍स कई मुकदमो में वांक्षित है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों का कहना कि अभिषेक और आरोपी युवक दोनों कल साथ-साथ बारात में गोरखपुर के सिंघडिया गए थे। इसी दौरान बारात में ही अभिषेक का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अभिषेक के साथ गया आरोपी युवक गुस्‍से से बेकाबू हो गया। सोपाई चौराहे पर पहुंचने के बाद भी यह विवाद जारी रहा। गांववालों के मुताबिक इसी दौरान आरोपी ने अभिषेक सिंह को गोली मार दी। गांववाले अभिषेक को बेलघाट के सीएचसी ले गए। जहां डॉक्‍टरों ने अभिषेक को मृत घोषि‍त कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें