दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डाला
Meerut News - मेरठ में विवाहिता कनीज हादी उर्फ बुशरा की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने पर कर दी गई। पति और ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी मौत हो...

मेरठ। दहेज में कार और दस लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर विवाहित को जहर देकर हत्या कर दी गई। इस ममाले में मृतक की मां बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक किठौर ग्राम ईसापुर निवासी मलिका परवीन ने बताया कि ढाई वर्ष पहले बेटी कनीज हादी उर्फ बुशरा की शादी अमन जैदी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों दहेज के लाने के लिए परेशान करना शुरु कर दिया था। बीते दो अप्रैल को पति अन्य ससुरालियों के बेटी से मारपीट जहर देकर मारने की कोशिश की थी।
बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बीते 12 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पति अमन जैदी, सास फरहत ससुर अकील, देवर अजमल व फैज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने पति अमन जैदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।