Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut father killed an innocent child because he insisted on meeting his mother

मेरठ में रिश्तों का कत्ल, मां से मिलने की जिद पर कलयुगी बाप ने मासूम की ली जान

मेरठ में एक कलयुगी बाप ने छह साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चा मां से मिलने की जिद कर रहा था। दरअसल पति से विवाद के बाद मां दो वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके गई थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मेरठTue, 10 Dec 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ में रिश्तों का कत्ल, मां से मिलने की जिद पर कलयुगी बाप ने मासूम की ली जान

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बाप ने छह साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे की मां विवाद के चलते दो वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतका के शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये घटना पहासू थाना क्षेत्र के सोही गांव का है। कन्हैया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। साथ ही वह अमरपुर के भट्ठे पर चौकीदारी करता है। एक हफ्ते पहले उसका अपनी पत्नी खुशबू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते पत्नी दो साल की बेटी को लेकर मायके इगलास क्षेत्र के गांव मोरोनी चली गई थी। उसका छह साल का बेटा तरुण अपनी दादी के पास सोही में ही रह गया। तरुण अपनी मां से मिलने और फोन पर बात कराने की लगातार जिद कर रहा था। इससे नाराज कन्हैया ने अमरपुर भट्ठे पर ही तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटे की मौत की सूचना पर पहुंची मां शव को देखकर बेहोश हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:झांसी में डबल मर्डर, घर में घुसकर पड़ोसी ने पति-पत्नी को तलवार से काटा

झांसी में डबल मर्डर

उधर, झांसी के टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने घर में घुसकर पड़ोसी दंपति की तलवार से काटकर हत्या कर दी। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद जब आरोपी थाने में सरेंडर करने जा रहा था, तभी खून से सना हथियार देख पुलिस ने रास्ते में ही उसे दबोच लिया। साथ ही घटना स्थल पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें