Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Jhansi Neighbor entered the house and killed the husband and wife with a sword

झांसी में डबल मर्डर: घर में घुसकर पड़ोसी ने पति-पत्नी को तलवार से काटा, सरेंडर से पहले ही पुलिस ने दबोचा

  • झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार सुबह डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। एक शख्स घर में घुसकर पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ तलवार से वार दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, झांसीTue, 10 Dec 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on
झांसी में डबल मर्डर: घर में घुसकर पड़ोसी ने पति-पत्नी को तलवार से काटा, सरेंडर से पहले ही पुलिस ने दबोचा

यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार सुबह एक शख्स घर में घुसकर पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ तलवार से वार दोनों को मौत के घाट उतार दिया। फिर हाथ में तलवार और फरसा लिए थाने में सरेंडर करने जाने लगा। हालांकि रास्ते में ही खून से सने हथियार देख पुलिस ने उसे दबोच लिया। उधर, गांव में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया।

ये घटना टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित कुटोरा गांव का है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे दूध बेचकर घर पहुंचे 40 के साल पुष्पेंद्र घोष पर पड़ोसी काशी प्रसाद ने तलवार से हमला बोल दिया। वह पुष्पेंद्र पर तलवार से तब तक वार करता रहा तब तक उसकी मौत नहीं हो गई। चीखने-चिल्लाने पर उसकी पत्नी संगीता बचाने आई तो उस पर भी काशी प्रसाद ने वार करने शुरू कर दिए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और संगीता को लेकर अस्पताल भागे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुष्पेंद्र की मौत मौके पर ही हो गई। दोहरे हत्याकांड को अंजाम के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें:पड़ोसी के साथ अकेले में थी बेटी, अचानक आ गई मां…3 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा

परिवार के कर्ण सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र और संगीता को मौत के घाट उतारने के बाद काशी प्रसाद हाथ में तलवार और फरसा लेकर थाने सरेंडर करने जा रहा था। रास्ते में पुलिस को रोककर उसने बताया कि वह हत्या करके आ रहा है। खून से सने हथियार देखकर सिपाहियों ने उसे दबोचा लिया। घटना की जानकारी पर एसएसपी सुधा सिंह समेत जिले को आला अफसर गांव पहुंचे। पुलिस वारदात के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें