Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati reacts to attacks on Dalits and desecration of statues in UP

यूपी में दलितों पर हमले और मूर्तियों के अपमान पर मायावती का फूटा गुस्सा, कहा-सरकार उठाए सख्त कदम

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर अत्याचार, बारातों पर हमले की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दलितों पर हमले और मूर्तियों के अपमान पर मायावती का फूटा गुस्सा, कहा-सरकार उठाए सख्त कदम

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर अत्याचार, बारातों पर हमले और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं के अपमान की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। सरकार को चाहिए कि वह दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए।

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले और उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय है। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए। ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं को लेकर आंतरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
ये भी पढ़ें:मथुरा में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दलित समुदाय पर हमलों और उनके धार्मिक प्रतीकों व मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं दलित दूल्हों की बारातों को रोका गया, तो कहीं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया। इन घटनाओं ने बहुजन समाज में गहरा आक्रोश पैदा किया है और राजनीतिक दल लगातार सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पहलगाम हमले से देशवासियों में आक्रोश

इससे पहले मायावती ने पहलगाम हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए भीषण हमले से पूरा देश स्तब्ध है। पर्यटन सीजन के दौरान ऐसे महत्वपूर्ण स्थल पर सुरक्षा में चूक से हुई इस हृदयविदारक घटना ने देशवासियों में गहरा रोष और आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के प्रति सरकार की जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें