मथुरा में दर्दनाक हादसा, सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत
मथुरा में मथुरा-वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। शनिवार को इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

यूपी के मथुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मथुरा-वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्टी धंस जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रशांत कपिल ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में हुआ, जहां फिरोजाबाद की एक संस्था द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था।
एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान फिरोजाबाद के निवासी मजदूर नौरंगीलाल (34) और विजय सिंह जादौन (30) के रूप में हुई। एसएचओ कपिल के मुताबिक रात जब ये लोग परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे थे, उसी समय मिट्टी का बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया और उसके नीचे दो मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार उनके मुंह एवं नाक में मिट्टी भर जाने से उनका दम घुट गया तथा उनकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि नौरंगी लाल के पिता ने ठेकेदार एवं निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने और उनके पुत्र की मौत के मुंह में धकेल देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।