Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati fielded candidates on 69 seats in Delhi assembly elections

गोपाल राय की बाबरपुर छोड़कर मायावती की बसपा ने दिल्ली चुनाव में उतार दिए 69 कैंडिडेट, लिस्ट देखिए

बसपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 69 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बसपा ने यहां जारी उम्मीदवार सूची में दिल्ली के 69 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। हालांकि बाबरपुर विधानसभा से उम्मीदवार नहीं उतारा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
गोपाल राय की बाबरपुर छोड़कर मायावती की बसपा ने दिल्ली चुनाव में उतार दिए 69 कैंडिडेट, लिस्ट देखिए

BSP Candidate: मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 में से 69 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने जारी सूची में गोपाल राय की बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। बसपा ने महत्वपूर्ण नई दिल्ली सीट से वीरेंद्र, कालकाजी से पीतम, जंगपुरा से रविंद्र कुमार और करोल बाग (सुरक्षित) सीट से रणजीत कुमार गंगवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार दिल्ली में अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में 69 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारकर कड़ा मुकाबला पेश करने का संकेत दिया है। चुनाव में बसपा की यह रणनीति अन्य दलों के लिए चुनौती बन सकती है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 में से 69 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने जारी सूची में बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। बसपा ने महत्वपूर्ण नई दिल्ली सीट से वीरेंद्र, कालकाजी से पीतम, जंगपुरा से रविंद्र कुमार और करोल बाग (सुरक्षित) सीट से रणजीत कुमार गंगवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार दिल्ली में अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में 69 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारकर कड़ा मुकाबला पेश करने का संकेत दिया है। चुनाव में बसपा की यह रणनीति अन्य दलों के लिए चुनौती बन सकती है।|

ये भी पढ़ें:'दलितों के लिए बस एक ही भगवान अम्बेडकर', कांग्रेस-बीजेपी पर मायावती का हमला
ये भी पढ़ें:ईशान आनंद को बसपा में एंट्री दिलाकर क्या संकेत देना चाहती हैं मायावती?जानें
ये भी पढ़ें:कल एक साइड दिखे थे, आज मायावती के अगल-बगल में नजर आए ईशान और आकाश आनंद

आतिशी के सामने बसपा के प्रीतम

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जहां बसपा ने वीरेंद्र को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर दिल्ली की दूसरी हॉट सीट कालकाजी से बसपा के प्रीतम हैं। इसके अलावा आप से मुख्यमंत्री आतिशी मैदान में हैं। भाजपा ने यहां से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा पर दांव लगाया है।

जंगपुरा से आम आदमी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने फरहाद सूरी, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और बसपा ने रविंद्र कुमार को टिकट दिया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को वोटों की गिनती

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में संपन्न होगा। वहीं, वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले से ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने भी अब तक 59 सीटों के लिए प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार यानी 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी है। जबकि 20 जनवरी तक नामांकन वापस होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें