गोआश्रय स्थल से 30 गोवंश चोरी, केस दर्ज
Mau News - मधुबन के केशवपुर सुल्तानीपुर गांव में गोवंश आश्रय स्थल से 30 पशुओं की चोरी का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 18 और 19 अप्रैल की रात को क्रमशः 10 और 20...

मधुबन। थाना क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल से सिलसिलेवार 30 पशु चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। केशवपुर सुल्तानीपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी पत्नी पन्नालाल पटेल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव स्थित अस्थाई गोवंश आश्रम में 90 पशु संरक्षित थे, जिसमें विगत 18 अप्रैल की देर रात 10 गोवंश और दूसरे दिन 19 अप्रैल की देर रात 20 गोवंश चोरी हो गई। इस घटना के बाबत थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।