Tragic Road Accidents Claim Lives of Three Including 20-Year-Old D-Pharma Student सड़क हादसे में छात्र समेत तीन की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accidents Claim Lives of Three Including 20-Year-Old D-Pharma Student

सड़क हादसे में छात्र समेत तीन की मौत

Lucknow News - - वीआईपी रोड, रहीमाबाद और मोहनलालगंज में हुई सड़क दुर्घटनाएं लखनऊ, संवाददाता। सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में छात्र समेत तीन की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में डी-फार्मा के छात्र 20 वर्षीय अर्जित कुमार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वीआईपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सोमवार रात अर्जित कुमार की मौत हुई। रहमीबाद के कटौली गांव में मंगलवार तड़के डिवाडर से टकराकर होटल कर्मी पप्पू रावत (35) की मौत हो गई। वहीं, मोहनलालगंज के रायपुर भदेसुवा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 20 वर्षीय सचिन रावत की सांसें थम गई। आलमबाग न्यू सरदारी खेड़ा निवासी अर्जित कुमार डी-फार्मा के छात्र थे। वह पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते थे। सोमवार रात वह पिज्जा का आर्डर देने जा रहे थे। इस बीच वीआईपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अर्जित घायल हो गए। लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों ने अर्जित को मृत घोषित कर दिया।

शव देखकर गश खाकर गिरी मां

अर्जित के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। घटना की जानकारी पर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे पिता महेंद्र और मां रितु ने जैसे ही अर्जित का शव देखा वह गश खाकर गिर पड़ी। आस पास खड़े लोगों ने ढांढ़स बंधाया। महेंद्र ने बताया कि अर्जित ही उनके बुढ़ापे का सहारा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डिवाइडर से टकराकर होटल कर्मी की मौत

रहीमाबाद के कटौली गांव के पास डिवाइडर से टकराकर मंगलवार तड़के होटल कर्मी पप्पू रावत की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पप्पू के भाई अर्जुन ने बताया कि भाई राजाजीपुरम में एक होटल में नौकरी करता था। मूल रूप से उन्नाव के जवन गांव के रहने वाले हैं।

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मोहनलालगंज के रायपुर भदेसुवा मार्ग पर सोमवार रात भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार सचिन रावत की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सचिन कुड़रा रायपुर के रहने वाले थे। वह बाइक से दवा लेने के लिए बाजार गए थे। इस बीच भदेसुवा मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से पुलिस उन्हें एपेक्स ट्रामा टू लेकर जा रही थी। इस बीच रास्ते में सचिन की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।