खेल : मुख्य चयन परीक्षा का परिणाम जारी
Lucknow News - प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में दाखिले लिए हुई थी यह परीक्षा लखनऊ, संवाददाता।

प्रदेश भर के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए आयोजित की गई मुख्य चयन प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। चयनित छात्रों की सूची स्पोर्ट्स कॉलेज की वेबसाइट और खेल साथी पोर्टल पर डाल दी गई है। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य और सचिव प्रबंध समिति अनिमेष सक्सेना के अनुसार एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और वॉलीबाल के लिए चयनित खिलाड़ियों का जैविक आयु जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के माध्यम से की जायेगी। जिम्नास्टिक, जूडो और कुश्ती के लिए चयनित खिलाड़ियों की जैविक आयु जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर, कबड्डी और तैराकी के अभ्यर्थियों की जैविय आयु जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैफई करेंगे।
इसके खिलाड़ियों को मोबाइल नंबर पर सूचित किया जायेगा। एथलेटिक्स में 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं जिनमें आठ खिलाड़ी प्रतीक्षा सूची में हैं। बैडमिंटन में 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। क्रिकेट में बल्लेबाजी में 32 खिलाड़ियों का नाम चयन सूची में है जिनमें 16 प्रतीक्षा सूची में है। गेंदबाजी में कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनमें आठ प्रतीक्षा सूची में है। फुटबॉल में चयनित 34 खिलाड़ियों में 14 प्रतीक्षा सूची में है। प्रधानाचार्य के अनुसार सभी खिलाड़ी अपना वेबसाइट पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।