किसान से रुपये लूट कर भागा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Lucknow News - - फायरिंग कर भाग रहा था बदमाश, आउटर रिंगरोड पर हुई भिड़ंत बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी

बीकेटी आउटर रिंग रोड के पास मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ। वहीं, दूसरा मौके से भाग गए। घायल हुए बदमाश ने सोमवार को बीकेटी इंदौराबाग में बिजली उपकेंद्र से घर लौट रहे किसान को धक्का देकर पांच हजार रुपये लूटे थे। चेकिंग के लिए रोकने पर की फायरिंग
डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को इंदौराबाग के पास लूट की वारदात हुई थी। सीसी फुटेज में बाइक सवार बदमाश दिखाई पड़े थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। मंगलवार को आउटर रिंग रोड मामपुर बाना के पास क्राइम ब्रांच और बीकेटी पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश दिखाई पड़े। सिपाहियों ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, दूसरा मौके से भाग गया।
लूट की डेढ़ दर्जन घटनाओं को दिया अंजाम
लुटेरे की पहचान गोमतीनगर निवासी सचिन नायर के तौर पर हुई। जिसके खिलाफ लूट के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बिजली उपकेंद्र से लौट रहे महिगवां निवासी किसान पाले का साथी संग पीछा किया था। इंदौराबाग के पास धक्का देकर किसान को गिराने के बाद बदमाशों ने थैला लूटा था। जिसमें पांच हजार रुपये थे।
फरार लुटेरे की तलाश
इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सचिन नायर लूट की कई घटनाएं कर चुका है। वारदात में उसके साथ एक और बदमाश शामिल था। जिसकी तलाश के लिए टीमें लगी है। वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।