Temple Beautification Project Launched at Maa Mangla Devi Temple with 1 53 Crore Investment मंगला देवी मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTemple Beautification Project Launched at Maa Mangla Devi Temple with 1 53 Crore Investment

मंगला देवी मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण

Lakhimpur-khiri News - बुधवार को मां मंगला देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 153.40 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास और पूजन किया गया। विधायक अमन गिरि और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने इस कार्य का शुभारंभ किया। मंदिर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
मंगला देवी मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण

गोला गोकर्णनाथ। बुधवार को मां मंगला देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए शिलान्यास और पूजन किया गया। यहां 153.40 लाख से सौंदर्यीकरण का काम होगा। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। पूजन से पूर्व मुनेन्द्र शुक्ला एण्ड पार्टी द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा कि नगर के प्राचीन मां मंगला देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण होने से यह एक दर्शनीय स्थान बन जाएगा जहां श्रद्धा के साथ-साथ लोग ईवनिंगवॉक भी कर सकेंगे। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि माँ मंगला देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एक करोड़ 53 लाख 40 हजार रुपये से कराया।जिससे

खुटार रोड से मंदिर तक सीसी रोड, एक बरामदा हाल, चारों तरफ इंटरलॉकिंग, स्वच्छ जल के लिए समरसेबल बोरिंग आटोप्लांट, बैठने के लिए स्टील बेंच के साथ उत्तम प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मां मंगला देवी समिति के महामंत्री केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीराम राजपूत, कोषाध्यक्ष केशव अग्रवाल, समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरी, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, सभासद रियाजुद्दीन, सभासद भोली गिरि, अल्लू सैनी, प्रमोद साहनी,जोगेश साहनी, केके गुप्ता,संत कुमार बाजपेई, श्रीकांत तिवारी, वेद प्रकाश अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।