एक सप्ताह बाद भी नहीं मिल सकी बाघिन, रूट खुले
Lakhimpur-khiri News - किशनपुर की बेलडंडा नामक बाघिन गंभीर रूप से घायल है, जिसके पैर और आंख के पास जख्म के निशान हैं। वन संरक्षक ने चिकित्सा के लिए टीम गठित की है। घायल बाघिन की तलाश जारी है, जबकि उसके पसंदीदा स्थान...

भीरा। किशनपुर क्वीन कहीं जाने वाली बेलडंडा नामक बाघिन इस समय शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। बताया जाता है कि आंशिक रूप से घायल बाघिन के पैर व आंख के पास जख्म के निशान देखे गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने घायल बाघिन की सिरिंज प्रोजेक्टर व ट्रेंकुलाइज से चिकित्सा शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी। उन्होंने दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक डा. रंगाराजू टी की अध्यक्षता में किशनपुर रेंजर सहित डॉक्टर की टीम गठित की है। इस दौरान घायल बाघिन के पसंदीदा ठिकानों बेलडंडा, फायर लाइन और 17 नंबर रोड को बुधवार की शाम से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।
लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी घायल बाघिन की लोकेशन नहीं मिल सकी तो बुधवार को किशनपुर सेंक्चुरी के जो रूट बंद किए गए थे। उन्हें फिर पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया। दुधवा डीडी ने बताया कि घायल बाघिन की तलाश को लेकर अभियान जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।