पौधरोपण को लेकर हो रही साफ सफाई
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पर्यावरण मित्र समूह ने पौधों के संरक्षण और रख-रखाव के लिए एक सफाई अभियान चलाया। सदस्यों ने पुराने पौधों की देखभाल की और नए पौधों के लिए स्थान तैयार किया। समूह 30 अप्रैल से पर्यावरण संरक्षण...

लखीमपुर। धरा को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ ‘पर्यावरण मित्र समूह जी-जान से पौधों के संरक्षण और उनके रख-रखाव में जुटा है। स्थानीय नसीरुद्दीन मौजी स्मारक सभागार (विलोबी हाल) के सामने स्थित वाटिका में समूह के सदस्यों ने पूर्व में लगाए गए पौधों के चारों ओर सफाई अभियान चलाया। ईंटों के घेरे बनाकर पौधों को सुरक्षित किया गया तथा नष्ट हुए पौधों के स्थानों का पुनर्निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रियता दिखाई। पर्यावरण मित्र समूह के कोर कमेटी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त ने बताया कि समूह अपने कार्य को निरंतरता के साथ आगे बढ़ा रहा है। आगामी 30 अप्रैल से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में नई गति लाई जाएगी। विशेष रूप से पुराने लगाए गए पौधों की देखभाल की जाएगी, कमजोर पौधों को बदला जाएगा और नए पौधारोपण के साथ-साथ ट्री गार्ड्स का भी नवीनीकरण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।