Awareness Rally for Developed India 2047 Vision Held in Gola Gokarnnath विकसित भारत के विजन को लेकर निकाली गई रैली , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAwareness Rally for Developed India 2047 Vision Held in Gola Gokarnnath

विकसित भारत के विजन को लेकर निकाली गई रैली

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा विकसित भारत 2047 विजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। कर्नल चित्र सेन की अगुवाई में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
विकसित भारत के विजन को लेकर निकाली गई रैली

गोला गोकर्णनाथ। पब्लिक इंटर कॉलेज में विकसित भारत 2047 विजन कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व 26 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल चित्र सेन ने किया। रैली में पब्लिक इंटर कॉलेज के एनसीसी एएनओ विश्वमोहन जीत, कृषक समाज इंटर कॉलेज के एएनओ सुरविन्द कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। रैली में पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बाबूराम सागर, रमेश कुमार मौर्य, दिनेश कुमार राज, रमेश चंद, संतोष कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा समेत अनेक शिक्षकगण भी शामिल थे। एनसीसी कैडेट्स ने आमजन को बताया कि एक विकसित भारत की नींव केवल सरकार नहीं, हर जागरूक नागरिक के सहयोग से ही संभव है। रैली के दौरान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व जैसे मुद्दों पर भी विशेष जोर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।