Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kheri Accident truck loaded with sugarcane overturned on children playing on roadside three died

खीरी में हादसा: चीनी मिल जा रहा था गन्ने से लदा ट्रक, सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटा, तीन की मौत

  • यूूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार को हादसा हो गया। गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे खेल रहे बच्चों के ऊपर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, धौरहरा (लखीमपुर)Mon, 13 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
खीरी में हादसा: चीनी मिल जा रहा था गन्ने से लदा ट्रक, सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटा, तीन की मौत

खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक गांव से होकर निकल रहा गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खेल बच्चों पर पलट गया और बच्चे गन्ना लदे ट्रक के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गन्ना हटाकर नीचे दबे चार बच्चों को बाहर निकाला। इनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची का इलाज चल रहा है। मरने वालों में एक बच्ची पड़ोसी जिले बहराइच की रहने वाली है।

यह दर्दनाक हादसा सोमवार शाम को धौरहरा-सिसैया रोड पर टेंगनहा गांव में हुआ। गन्ना सेंटर से गन्ना लेकर वाहन टेंगनहा गांव के अंदर के रास्ते से निकलते हैं। सोमवार शाम को भी गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक गुजरा और अचानक यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे कई बच्चे खेल रहे थे और वे गन्ना लदे ट्रक के नीचे दब गए। ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर तेजी से गन्ना हटाना शुरू किया।

गन्ना हटने के बाद नीचे दबे चार बच्चों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक ने धौरहरा सीएचसी में दम तोड़ दिया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हादसे में बहराइच जिले के मोतीपुर थाने के मिहीपुरवा गांव की छह वर्षीय बच्ची आयशा, धौरहरा क्षेत्र के महाराजनगर निवासी आरिफ की तीन वर्षीय बेटी मेहनूर, टेंगनहा निवासी कुतुबुद्दीन का चार साल बेटा रुहान की मौत हुई है जबकि 11 साल की फरहीन निवासी टेंगनहा की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें