Tragic Drowning Two Children Die While Eating Watermelon by Ganga River तरबूज खाने गए दो बालक गंगा में डूबे, मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Drowning Two Children Die While Eating Watermelon by Ganga River

तरबूज खाने गए दो बालक गंगा में डूबे, मौत

Kausambi News - मंगलवार की शाम मोहनापुर गांव में दो बालक तरबूज खाने के लिए गंगा के कछार गए थे और पैर फिसलने से डूब गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद एक घंटे में दोनों के शव निकाले। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
तरबूज खाने गए दो बालक गंगा में डूबे, मौत

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव में मंगलवार की शाम तरबूज खाने कछार की ओर गए दो बालक गंगा में डूब गए। स्थानीय लोगों ने करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव गहरे पानी से बाहर निकाला। घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। मोहनापुर निवासी आठ वर्षीय श्रेयांश पुत्र नीरज मौर्य व 10 वर्षीय सनोज उर्फ अंशू पुत्र गुड्डू सरोज मंगलवार की शाम गांव के बाहर गंगा के कछार में तरबूज खाने गए थे। इस दौरान दोनों गंगा किनारे पहुंच गए। पैर फिसलने के कारण वह गंगा में डूब गए। यह देख आसपास तरबूज की रखवाली कर रहे किसान और मल्लाह चीख पड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद किशोरों के परिजन बदहवाश हालत में मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने गंगा में कूदकर करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजन दोनों को लेकर पास के निजी अस्पताल गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार की ओर से किसी पर आरोप लगाते हुए तहरीर नहीं दी गई है। बच्चे हादसे का शिकार ही हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।