तकनीकी दृष्टि से युवाओं का सशक्त बनना जरूरी : एसडीएम
Kausambi News - चायल तहसील में तकनीकी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा के महत्व और अवसरों के बारे में बताया गया। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि तकनीकी...
चायल, हिन्दुस्तान संवाद तहसील चायल सभागार में बुधवार को तकनीकी शिक्षा जागरुकता अभियान के तहत आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों एवं शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा के महत्व और अवसरों के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम ने छात्राओं और शिक्षकों से सीधा संवाद किया।
एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जब विश्व तेजी से तकनीकी क्रांति की ओर बढ़ रहा है, तो भारत के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वह अपने युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाए। इसी उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आयोजित बैठक में विद्यार्थियों को बताया गया कि तकनीकी शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि स्वरोजगार, उद्यमिता और नवाचार की दिशा में भी उनका मार्ग प्रशस्त कर सकती है। विशेष रूप से आज के युग में पारंपरिक कोर्सेज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस और साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक कोर्सेज तेजी से उभरते हुए कैरियर विकल्प बन चुके हैं। इन उन्नत तकनीकों की जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र न केवल घरेलू उद्योगों में रोजगार पा सकते हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।