Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur BJP leader attacked restaurant operator with sword and sticks FIR

कानपुर में भाजपा नेता ने रेस्टोरेंट संचालक पर किया तलवार व डंडों से हमला, तोड़फोड़, FIR

  • यूपी के कानपुर में भाजपा नेता ने रेस्टोरेंट संचालक पर तलवार व डंडों से हमला किया। इसका वीडियो वायरल हो गया है। रेस्टोरेंट संचालक ने मारपीट, तोड़फोड़ और डकैती डालने का मुकदमा कराया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर में भाजपा नेता ने रेस्टोरेंट संचालक पर किया तलवार व डंडों से हमला, तोड़फोड़, FIR

कानपुर में कल्याणपुर के सराय चौराहे पर रविवार रात भाजपा नेता अपने साथियों के साथ तलवार और लाठी डंडे से रेस्टोरेंट संचालक पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में वह संचालक पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने मारपीट, तोड़फोड़ और डकैती डालने का मुकदमा कराया है। आरोपितों पर गुल्लक से रुपये निकालने का भी आरोप लगा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने सफाई देते हुए आरोपों को गलत बताया। ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।

मसवानपुर निवासी अमित राठौर सराय चौराहे पर रेस्टोरेंट चलाते हैं। आरोप है कि रविवार रात भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आर्यन सिंह, गुड्डू सिंह अपने 10 साथियों के साथ उनके रेस्टोरेंट पहुंचे और गुल्लक से जबरन रुपये निकालने लगे। विरोध करने पर शैलेन्द्र ठाकुर ने अपने साथियों के साथ अमित पर हमला बोल दिया। जान से मारने के लिए वह तलवार लेकर पहुंचे। सिर पर लाठी से कई वार किए। अमित वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपितों ने उनके साथियों विशाल गुप्ता, विष्णु दुबे, अंकित राठौर को पकड़ लिया। अमित के साथ ही तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुल्लक भी लूट लिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर डकैती समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:शिकायत करने गए भाजपा नेता के रिश्तेदारों को थाने में बंद किया, विधायक का हंगामा

भाजपा नेता बोले, मां पर जानलेवा हमला किया

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात उनकी मां अमित के रेस्टोरेंट के पास खरीदारी कर रहीं थी तभी आरोपितों ने उनसे अभद्रता की। जानकारी पर वह बड़े भाई गुड्डू सिंह और भतीजे आर्यन के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान आरोपितों ने परिवार पर लाठी डंडों और तलवारों से हमला किया। सभी को गंभीर चोटें आयीं हैं। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। जान बचाने के लिए उन्होंने आरोपितों से तलवार और डंडे छीने थे। इसी दौरान आरोपितों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शैलेंद्र ने आरोप निराधार बताए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें