Celebrating the Legacy of Prithviraj Chauhan A Tribute Event in Zafarabad आजपा ने मनाया पृथ्वीराज चौहान की जयंती , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCelebrating the Legacy of Prithviraj Chauhan A Tribute Event in Zafarabad

आजपा ने मनाया पृथ्वीराज चौहान की जयंती

Jaunpur News - जफराबाद में आम जनता पार्टी ने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि मुकेश सिंह चौहान ने सम्राट की बहादुरी और अद्वितीय चरित्र की सराहना की। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
आजपा ने मनाया पृथ्वीराज चौहान की जयंती

जफराबाद। क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक होटल में मंगलवार को आम जनता पार्टी के तत्वावधन में पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान समेत अन्य ने पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यर्पण कर नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षत्रिय कुलभूषण अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का चरित्र अद्वितीय था। उनके बहादुरी के किस्से प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत वर्ष के महान सम्राट थे। वो शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे। उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को युद्धभूमि में कई बार परास्त किया। आज के युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए। देश के लिए सबकुछ बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। अध्यक्षता दिनेश चौहान और संचालन सुरेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष सूरज चौहान, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल चौहान, पवन सिंह डम्पी,आशीष चौहान, नीरज चौहान, दौलत चौहान, चंदन चौहान, पप्पू चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।