‘नागिन’ की खोज में युवती के पास पहुंचा नाग, चार साल में 13 बार डसा, यूपी से सामने आई अधूरी प्रेम-कहानी!
- महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक काला सांप युवती के पीछे पड़ा है। चार साल में इस सांप ने युवती को 13 बार डसा, हैरानी की बात ये है कि युवती अब भी सही सलामत है।

यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक काला सांप युवती के पीछे पड़ा है। चार साल में इस सांप ने युवती को 13 बार डसा, हैरानी की बात ये है कि युवती अब भी सही सलामत है। कुछ लोग इसे नाग-नागिन की प्रेम कहानी से जोड़कर देख रहे हैं तो कोई इसे पुनर्जन्म की अधूरी कहानी बता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नाग पिछले जन्म में रही नागिन को ढूंढते-ढूंढते पहुंचा है। फिलहाल क्षेत्र में सांप और युवती को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं। पूरा मामला चरखारी तहसील का पंचमपुरा गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती को सांप ने चार साल में 13 बार डंसा है। आखिरी बार बुधवार को सांप ने उसके हाथ के अंगूठे में डंसा है। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह खतरे से बाहर है। ग्रामीणों में चर्चा है कि पूर्व जन्म की अधूरी प्रेम कहानी की वजह से नाग बार-बार आता है और युवती को डसकर उसे मारना चाहता है। ताकि अगले जन्म में उसके साथ रह सके।
पंचमपुरा निवासी धनपत ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी रोशनी बुधवार को आंगन में थी। तभी एक काले नाग ने उसके अंगूठे में डंस लिया। उन लोगों ने नाग को पकड़कर मारना चाहा तो वह ओझल हो गया। परिजनों की मानें तो घर में कई छोटे-छोटे बच्चे और अन्य लोग भी हैं, लेकिन नाग रोशनी को ही आकर डंसता है। चार साल में यह तेरहवीं घटना है। रोशनी की मां इसे पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र का चक्कर बता रही हैं। उन्होंने लोगों के बताए अनुसार सारे रास्ते अपनाए, लेकिन राहत नहीं मिली। वहीं गांव में अधूरी प्रेमी कहानी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे संयोग बता रहे हैं।
बुधवार और रविवार को ही डंस रहा सांप
रोशनी की मां ने बताया कि सांप रविवार या बुधवार को ही बेटी को डंस रहा है। इस बार भी बुधवार को ही सांप ने बेटी को डंसा है। वह अस्पताल और झाड़-फूंक करने वालों के चक्कर लगाकर थक चुकी है।