Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IG Nachiketa Jha who curbed corruption transferred made UP Home Secretary

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले आईजी नचिकेता झा का तबादला, यूपी के सचिव गृह बनाए गए

  • आईजी सीनियर आईपीएस अफसर नचिकेता झा को शासन ने सचिव गृह उप्र शासन लखनऊ बनाया है। ईमानदार और सख्त छवि वाले आईजी मेरठ ने मेरठ में कई पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की थी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, प्रमुख संवाददाताMon, 2 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले आईजी नचिकेता झा का तबादला, यूपी के सचिव गृह बनाए गए

मेरठ रेंज के आईजी सीनियर आईपीएस अफसर नचिकेता झा को शासन ने सचिव गृह उप्र शासन लखनऊ बनाया है। ईमानदार और सख्त छवि वाले आईजी मेरठ ने मेरठ में कई पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की थी। कई मामलों में थानेदारों की जांच खोली थी। वहीं, झांसी के डीआईजी और 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया है।

2003 बैच के आईपीएस अधिकारी नचिकेता झा ने 14 मार्च 2023 को मेरठ रेंज के आईजी का पद संभाला था। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के बाद वह पहले आगरा और फिर मेरठ भेजे गए थे। ईमानदार और सख्त छवि वाले आईजी नचिकेता झा ने चार्ज लेने के साथ ही साफ कर दिया था कि भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आईजी ने लगातार भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। आईजी नचिकेता झा को अब शासन ने सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन बनाया है। आईजी नचिकेता झा की जगह मेरठ रेंज की कमान तेज-तर्रार आईपीएस डीआईजी कलानिधि नैथानी को दी गई है। आईपीएस कलानिधि नैथानी वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उन्हें झांसी डीआईजी से मेरठ भेजा गया है।

मेरठ में कई साल बाद डीआईजी तैनात

मेरठ में कुछ साल पूर्व वर्ष 2017-18 तक डीआईजी तैनात किए जाते थे। पहले रमित शर्मा और उनके बाद डीआईजी आशुतोष कुमार को तैनाती मिली थी। हालांकि बाद में मेरठ में दोबारा से एडीजी बैठाए गए और डीआईजी की जगह आईजी भेजे गए। अब कई साल बाद यहां डीआईजी की तैनाती होगी। हालांकि आईपीएस कलानिधि नैथानी का अगले साल शुरुआत में ही प्रमोशन होना है और वह आईजी हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें