Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Humanity shamed UP Jewellery stolen from body student during post mortem case filed against three employees

यूपी में मानवता शर्मसार: पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के शव से चुराए गहने, तीन कर्मियों पर केस

  • वाराणसी में बिहार की छात्रा की मौत के बाद शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने उसकी चेन और टॉप्स चोरी कर लिये थे। प्रकरण में दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर भेलूपुर थाने में तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में मानवता शर्मसार: पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के शव से चुराए गहने, तीन कर्मियों पर केस

यूपी के वाराणसी में बिहार की छात्रा की मौत के बाद शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने उसकी चेन और टॉप्स चोरी कर लिये थे। प्रकरण में दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर भेलूपुर थाने में तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जवाहर नगर एक्सटेंशन (भेलूपुर) के रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर बिहार के सासाराम के तकिया गुमटी (सासाराम) की स्नेहा सिंह नीट की तैयारी करती थी। बीते पहली फरवरी की सुबह उसकी लाश कमरे में खिड़की की ग्रिल के फंदे से लटकती मिली थी।

भेलूपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के दौरान वहां काम करने वाले मिर्जापुर के अदलहाट के रसुलागंज (छोटा मिर्जापुर) निवासी शम्स परवेज, चन्दौली के भभौरा (चकिया) निवासी सुरेश लाल और हुकुलगंज निवासी राजेश कुमार ने छात्रा की सोने की चेन और टॉप्स चोरी कर लिए। पोटली में नकली गहने रख कर भेलूपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि छात्रा की मौत मामले में पिता की तहरीर पर हॉस्टल संचालक पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:शादी में रास्ते को लेकर बवाल, दलित दुल्हन बहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पिता ने मांगे गहने तो हुई जानकारी

बीते 3 फरवरी को छात्रा के पिता सुनील कुमार थाने पहुंचे और बेटी के गहने मांगे। पुलिस ने गहने दिये तो वे छात्रा के नहीं थे। जांच में पता चला वे नकली थे। इसके बाद दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी ने पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात चंदुआ छित्तूपुर निवासी आलोक गुप्ता से पूछताछ की। फार्मासिस्ट आलोक गुप्ता ने पोस्टमार्टम हाउस के एक दराज में छिपाकर रखे गये असली गहने आदि सौंपे। साथ ही इस घटना में शामिल तीनों कर्मचारियों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें:सेल्सगर्ल ने चुना मौत का रास्ता, प्रेमी से चैटिंग करते-करते प्रेमिका ने खाया जहर

पहले से करते आये हैं इस तरह का कृत्य

आरोपी पहले से इस तरह के कार्यों में संलिप्त रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस के लोगों ने पुलिस को बताया कि चूंकि परिजन गमगीन रहते हैं। इसलिए बहुत पूछताछ नहीं करते। खासतौर से सुसाइड और हादसे आदि के केस में मृतकों के परिजनों की मन:स्थिति ऐसी नहीं होती की वह गहने आदि की पूछताछ करें। इसका लाभ उठाते हुए ये तीनों अक्सर शव से गहने उतारकर उसकी जगह नकली गहने रख देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें