Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़How did BJP win Delhi and Milkipur CM Yogi congratulated winners and told strategy

दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी को कैसे मिली जीत? CM योगी ने विजेताओं को बधाई देकर बताई रणनीति

  • सीएम योगी ने कहा, दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से जो सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याणकारी कार्य निरंतर चल रहे हैं, यह उनकी विजय है।

dinesh लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 8 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी को कैसे मिली जीत? CM योगी ने विजेताओं को बधाई देकर बताई रणनीति

मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने दिल्ली और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतने के पीछे की रणनीति पर बताई। सीएम योगी ने कहा, दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष से जो सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याणकारी कार्य निरंतर चल रहे हैं, यह उनकी विजय है। दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृद्य से बधाई देता हूं। इस दौरान सीएम योगी ने ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा, दिल्ली में झूठ व लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है। अब हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वासी भी विकास, सुशासन और लोककल्याण योजनाओं का सही लाभ प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग ढाई दशक के साथ ही 11 वर्ष से जो स्थिति पैदा कर दी गई थी, उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया। जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया। वेलफेयर के नाम पर वास्तविक लोककल्याणकारी योजनाओं से जनता को वंचित रखकर जिस प्रकार की लूट व झूठ की राजनीति को प्रश्रय दिया गया, उसका पर्दाफाश हुआ।सीएम योगी ने कहाकि मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली विकास का रसास्वादन करेगी दिल्लीवासियों को उन सभी वेलफेयर स्कीम का लाभ प्राप्त हो पाएगा, जिसमें पिछले 11 वर्ष से आम आदमी पार्टी सरकार बैरियर का काम कर रही थी।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में कमल खिलाने वाले चंद्रभानु पासवान कौन हैं?

मिल्कीपुर ने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल को किया अंगीकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है। यह परिणाम बताता है कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजवादी पार्टी भले ही कितने झूठ का सहारा क्यों न ले ले, कितना बड़ा प्रोपेगैंडा क्यों न कर ले, लेकिन जनता-जनार्दन उन्हें सबक सिखाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। लगभग 61000 वोट से भाजपा के चंद्रभानु पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता-जनार्दन का विश्वास डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में है।

ये भी पढ़ें:भाजपा ने अयोध्‍या का 'बदला' चुकाया, योगी ने 8 महीने में पलटी अखिलेश की बाजी

सुखद भविष्य की ओर ले जाने की नई प्रेरणा प्रदान कर रहे यह परिणाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंद्रभानु पासवान के विजयी होने पर भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दलों के पदाधिकारियों, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से अभिनंदन करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि डबल इंजन सरकार पर उन्होंने जो विश्वास जताया है, सरकार उनकी आशा व अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। सीएम ने कहा कि झूठ-लूट की राजनीति को पूर्ण विराम देने के लिए दिल्ली व उप्र के चुनाव परिणाम अभिनंदनीय हैं। यह सुखद भविष्य की ओर ले जाने की नई प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें