Serious Accident in Sonbarsa Two Youths Injured in Bike Collision बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSerious Accident in Sonbarsa Two Youths Injured in Bike Collision

बाइक की टक्कर से दो युवक घायल

Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार में शनिवार रात एक तेज गति बाइक ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एम्स अस्पताल भेजा। बाइक पर तीन युवक सवार थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 20 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से दो युवक घायल

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन में शनिवार की रात करीब 10 बजे बाइक की टक्कर से दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक इसी क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी विनय (30) पुत्र ओमप्रकाश व रामूडिहा निवासी श्रवण विश्वकर्मा(28)पुत्र राधेश्याम शनिवार की रात में फोरलेन के उत्तरी सर्विस लेन मे पैदल कसया की तरफ जा रहे थे उसी दौरान उनके पीछे आ रही एक तेज गति बाइक ने टक्कर मार दिया जिसमे दोनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। बाइक पर तीन युवक सवार थे जिसमे से दो युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए और एक युवक बाइक से गिर गया जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया।सोनबरसा चौकी की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।पकड़े गयें बाइक सवार युवक की पहचान चौरीचौरा क्षेत्र के उसरहा निवासी मिन्टू यादव पुत्र चन्द्रेश्वर यादव के रुप में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।