Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gifted stolen mobile to impress girlfriend, married accused arrested, used to talk to 3 girls

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया लूट का मोबाइल, गिफ्तार शादीशुदा आरोपी 3 लड़कियों से करता था बात

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोबाइल लूट का खुलासा हो गया है। गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिये आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित बाइक मैकेनिक सूरज शादीशुदा निकला। उसका मोबाइल खंगालने पर पता चला कि वह तीन लड़कियों से बात करता था

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया लूट का मोबाइल, गिफ्तार शादीशुदा आरोपी 3 लड़कियों से करता था बात

कानपुर के जाजमऊ में व्यापारी नेता की पत्नी से पर्स लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार को वारदात का खुलासा किया। गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिये आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। प्रेमिका को खुश करने के लिए आरोपित ने उसे लूट का मोबाइल गिफ्ट में दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। आरोपित बाइक मैकेनिक सूरज शादीशुदा निकला। उसका मोबाइल खंगालने पर पता चला कि वह तीन लड़कियों से बात करता था, जिसे वह गर्लफ्रेंड बता रहा है।

जाजमऊ ईदगाह रोड निवासी व्यापारी नेता अखलाश अहमद 20 फरवरी को अपनी पत्नी नौशीन अख्तर व भतीजी के साथ स्कूटी से बुआ के यहां से घर आ रहे थे। वाजिदपुर में ट्यूबा मस्जिद के पास बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर नौशीन का पर्स लूट लिया था। सोमवार को पुलिस ने प्योंदी पुलिया पर घेराबंदी कर आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों ने अपने नाम छिबरामऊ के सिकंदरपुर ग्राम नगला सदारी निवासी सूरज कुमार व बलरामपुर के ग्राम बेल्वा सुल्तानजोत निवासी मो़ निहाल खान बताया। जबकि, दोनों आरोपित वर्तमान में सनिगवां चौकी के पीछे किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। आरोपितों ने बताया कि गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिये पर्स लूट की वारदात को दिया था। वहीं, निहाल ने बताया कि सूरज ने प्रेमिका को इंप्रेस करने को उसे लूट का मोबाइल चलाने को दिया था। एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपितों की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा।

ये भी पढ़ें:बारात लेकर नहीं पहुंचा ग्राम प्रधान तो परिजनों संग घर पहुंची प्रेमिका, जमकर हंगा

पहली में नाकामयाब हुए तो 45 मिनट में दूसरी वारदात

जाजमऊ थाना प्रभारी ने अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स बाइक सवार मो़ निहाल खान व सूरज ने 20 फरवरी की रात 8 बजे पहले डिफेंस कॉलोनी मेंमहिला का पर्स लूटने का प्रयास किया था। कामयाबी न मिलने पर आरोपितों ने मात्र 45 मिनट बाद प्योंदी में व्यापारी नेता की पत्नी को अपना शिकार बनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें