विकसित भारत के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी: मंत्री
Ghazipur News - - एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में परिचर्चा- एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में परिचर्चा- एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सेवराई के उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार ने दस लेखपालों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। निलंबित चल रहे लेखपाल नागेन्द्र प्रताप को करहियां के साथ-साथ पथरा क्षेत्र का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके अलावा जनक कुमार को सेवराई और दिलदारनगर कार्यक्षेत्र से हटाकर मगरखाही और कुतुबुपुर का अतिरिक्त प्रभार। शंकर कुमार को नगसर नेवाजू राय से हटाकर दिलदारनगर में तैनात किया गया। शिवाजी यादव को बारा, शाहोपुर, पटखौलिया, बारा, और मिश्रवलिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मलिक कुशवाहा को मनिया से हटाकर गहमर अ के साथ गहमर ब का अतिरिक्त प्रभार। जितेंद्र कुमार को करहियां से हटाकर मनिया और देवकली का अतिरिक्त प्रभार। दयाशंकर को बहुअरा से हटाकर भदौरा में तैनात किया गया। अजीत कुमार को त्रिलोकपुर से हटाकर सेवराई भेजा गया। अमरेंद्र कुमार को गहमर से हटाकर बहुअरा भेजा गया। सुनील कुमार भारती को मगरखाही से हटाकर एक नए लेखपाल क्षेत्र नगसर नेवाजुराय में तैनात किया गया है। निर्देश दिया है कि संबंधित लेखपाल तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।