Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़get me married otherwise I will jump from the roof, girlfriend high voltage drama at her boyfriend house in rampur

शादी कराओ, नहीं तो छत से कूद जाएंगे, प्रेमिका का प्रेमी के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा और फिर..

  • उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रेमिका ने अपने प्रेमी ममेरे के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वह अपने प्रेमी को लेकर छत पर चली गई। शादी कराओ, नहीं तो छत से कूद जाएंगे जिद पर अड़ गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
शादी कराओ, नहीं तो छत से कूद जाएंगे, प्रेमिका का प्रेमी के घर पर हाई वोल्टेज ड्रामा और फिर..

यूपी के रामपुर में शादी के लिए प्रेमिका ममेरे भाई के साथ घर की छत पर पहुंची तो हंगामा हो गया। प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए कूद कर आत्महत्या की धमकी दी तो खलबली मच गई। अपनी इज्जत का हवाला देते हुए परिजनों ने दोनों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। परिजनों ने हाथों हाथ काजी को बुलाकर दोनों का निकाह कर दिया।

मामला स्वार तहसील के गांव से जुड़ा हुआ है। थाना टांडा क्षेत्र की एमए की छात्रा का अपने ममेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। बुधवार दोपहर बाद युवती शादी के लिए अपने ममेरे भाई के घर पहुंच गई। घर पर मौजूद अपने प्रेमी का हाथ पकड़ कर युवती छत के ऊपर पहुंच गई। घर की छत पर खड़े होकर दोनों ने खुदकुशी की धमकी दी तो खलबली मच गई। कुछ देर के बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:खुल्लम-खुल्ला प्यार, कार की सनरूफ पर प्रेमी-प्रेमिका के रोमांस का Video वायरल

दोनों के परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन प्रेमी जोड़ा निकाह की सहमति से पहले उतरने को तैयार नहीं हुआ। दोनों के परिजनों ने आपस में बात की और 15 दिन बाद निकाह को तैयार हो गए। लेकिन प्रेमी जोड़ा हाथों हाथ निकाह की जिद करने लगा और छत से उतरने को साफ मना कर दिया। इस दौरान 2 घंटे तक प्रेमी के घर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों की जिद को देखते हुए परिजनों ने निकाह के लिए काजी को बुला लिया। मौके पर पहुंचे काजी ने अपना रजिस्टर और निकाह की किताब दिखाई तो दोनों नीचे उतर आए। परिजनों ने भी देर शाम को दोनों का निकाह कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें