Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Couple starts romancing by opening sunroof of moving car in Lucknow Video Viral

खुल्लम-खुल्ला प्यार, चलती कार की सनरूफ पर प्रेमी-प्रेमिका के रोमांस का Video वायरल

राजधानी लखनऊ में सड़क पर खुल्लम-खुल्ला प्यार का वीडियो वायरल हो रहा है। चलती कार की सनरूफ पर प्रेमी-प्रेमिका का रोमांस करते दिखे।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on
खुल्लम-खुल्ला प्यार, चलती कार की सनरूफ पर प्रेमी-प्रेमिका के रोमांस का Video वायरल

Romance Car Sunroof Video Viral: लखनऊ में गोमतीनगर में बारिश के दौरान युवती से अभद्रता की घटना के बाद 1090 चौराहे के करीब प्रेमी युगल चलती कार में खुल्ल खुल्ला रोमांस करते हुए नजर आए। सनरुफ खोल कर हरकत कर रहे प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो सामने आने पर गोमतीनगर पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो 1090 चौराहे से लोहिया पथ जाने वाले रास्ते का है। काले रंग की कार में युवक-युवती सवार हैं। जो सनरूफ खोल कर गले मिलकर रोमांस करते हुए दिखाई नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पीछे चल रही किसी कार से बनाया गया है। जिस कार में प्रेमी युगल सवार है। वह कानपुर से रजिस्टर है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक वायरल वीडियो किस वक्त का है। इसकी जांच की जा रही है। कार नम्बर के आधार पर गलत हरकत करने वाले युवक-युवती को भी पुलिस तलाश रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें