Robbery in Mauaima Shopkeeper Loses 1 1 Lakh to Bike-Borne Thieves परचून दुकानदार से तमंचे की नोक पर नकदी लूटी , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRobbery in Mauaima Shopkeeper Loses 1 1 Lakh to Bike-Borne Thieves

परचून दुकानदार से तमंचे की नोक पर नकदी लूटी

Gangapar News - मऊआइमा। मऊआइमा थाना क्षेत्र के महमदपुर सराय अली, जोगापुर ब्लॉक बाजार निवासी एक परचून दुकानदार

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
परचून दुकानदार से तमंचे की नोक पर नकदी लूटी

मऊआइमा थाना क्षेत्र के महमदपुर सराय अली, जोगापुर ब्लॉक बाजार निवासी एक परचून दुकानदार से शनिवार देर शाम तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित उमेश चन्द्र, पुत्र राम-लखन, अपनी दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने झोला छीन लिया और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित उमेश चन्द्र ने बताया कि झोले में दिनभर की बिक्री की रकम, दुकान की चाबी और जरूरी कागजात रखे थे। लूट के बाद उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश विकास कार्यालय की ओर भाग निकले। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल मऊआइमा पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को मऊआइमा थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।