कोर्ट के आदेश पर कई लोगों पर हत्या का केस
Gangapar News - नवाबगंज पुलिस ने मनरेगा मजूदर विक्रम पटेल की हत्या मामले में केस दर्ज किया है। 18 दिसंबर को काम के बाद रात को एक पार्टी में शामिल होने के बाद, 19 दिसंबर को उसका शव गांव के पास पेड़ के नीचे मिला। कोर्ट...

नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोर्ट के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने मनरेगा मजूदर की हत्या मामले में केस दर्ज किया है। डांडी पुलिस चौकी के एक गांव की महिला काशी देवी ने कोर्ट में गुहार लगाई कि उसका पति विक्रम पटेल 18 दिसंबर 2024 को मनरेगा में काम करने गया था। देर शाम काम समाप्त होने के बाद गांव के पास मजदूरों की पार्टी थी। उसमें उसका पति विक्रम भी गया था। 19 दिसंबर की सुबह गांव के पास पेड़ के नीचे उसका शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर मामले में लोगों पर हत्या की धारा में एफआईआर दर्जकर हकीकत खंगाला जा रही है।
मामला डांडी चौकी क्षेत्र का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।