Firozabad Revenue Staff Panic as Four Lekhpals Suspended for CM Kanya Sumangala Scheme Irregularities चार लेखपालों पर कार्रवाई से राजस्व कार्मिकों में हड़कंप, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Revenue Staff Panic as Four Lekhpals Suspended for CM Kanya Sumangala Scheme Irregularities

चार लेखपालों पर कार्रवाई से राजस्व कार्मिकों में हड़कंप

Firozabad News - फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच में अनियमितताओं के चलते चार लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक लेखपाल अरबाज खान को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 30 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
चार लेखपालों पर कार्रवाई से राजस्व कार्मिकों में हड़कंप

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच राजस्व विभाग के लेखपालों के गले की फांस बन गई है। एक साथ चार लेखपालों के विरुद्ध हुई प्रशासन की कार्रवाई से सदर तहसील के सभी राजस्व कार्मिकों में हड़कंप मच गया है। सीएम कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच में गोलमाल करने के आरोप में सदर तहसील के एक लेखपाल अरबाज खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया। वहीं तीन लेखपाल के विरुद्ध एसडीएम सदर द्वारा विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी कर दिए जाने से तहसील के सभी लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों में आक्रोश में व्याप्त हो गया है।

लेखपाल अरबाज के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई होने और तीन लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी होने की जानकारी होने पर मंगलवार को सदर तहसील के सभी लेखपालों में खलबली मची रही। तहसील के राजस्व कर्मचारी दिन भर इसी मामले को लेकर आपस में चर्चा करते रहे। आरोपी लेखपालों के बचाव के लिए अपनी रणनीति बनाते रहे।

बताते चलें के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों की जांच के मामले में अपात्र आवेदकों को पात्र घोषित कर दिए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एक साथ चार लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई। एक लेखपाल अरबाज के खिलाफ नगर के थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज करा दिया गया इसके बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। इसी के साथ उपरोक्त मामले में तीन लेखपाल पवन शर्मा, संजय यादव एवं आशीष पाराशर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का आदेश एसडीएम सदर द्वारा जारी कर दिया।

हम दूसरे विभागों का काम करें फिर निलंबन भी झेले

फिरोजाबाद लेखपाल संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा है कि पहले हम लेखपाल दूसरे विभागों का कार्य भी करें। फिर कोई गलती हो जाए तो निलंबन जैसी कार्यवाही भी झेले। इसे सहन नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।