Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out again Maha Kumbh many pandals burnt fire brigade vehicles reached spot

महाकुंभ में फिर लगी आग, पंडाल जले, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं

  • महाकुंभ मेला में एक बार फिर आग लग गई। आग से मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 और 19 में मौजूद कई पंडाल जल गए। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 15 Feb 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में फिर लगी आग, पंडाल जले, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं

महाकुंभ मेला में एक बार फिर आग लग गई। इस बार आग सेक्टर 19 लवकुश सेवा मंडल धाम के शिविर में लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू किया। सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच में लवकुश सेवा मंडल धाम का शिविर लगा है। शाम करीब छह बजे शिविर के एक टेंट में आग लगी। हवा चलने के कारण आग तेजी से फैली। जब तक अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक टेंट में रखे कंबल, अनाज समेत सभी सामान जल कर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। डीआईजी कुम्भ मेला वैभव कृष्णा ने बताया कि शिविर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग के चलते स्टोर रूम में रखा कंबल, अनाज आदि सामान जला है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्रयागराज में झूंसी पुलिया पर कार में लगी आग

झूंसी पुलिया पर शनिवार को एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर स्टेशन समुद्रकूप से टीम को रवाना किया गया। टीम ने आग पर काबू पाया। कार पूरी तरह से जल गई। कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। उधर, झूंसी थाने से थोड़ा आगे टीकरमाफी आश्रम के समीप शुक्रवार रात दो बजे शार्ट सर्किट से सरकारी इनोवा गाड़ी में आग लग गई। इनोवा चालक हाथरस के सादाबाद निवासी सुरेश चंद्र ने बताया असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के लिए ड्यूटी में लगा था। शुक्रवार को वह वीवीआईपी को लेकर वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट गया था। रात में कमांडो के साथ लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।

Watch: Mahakumbh Aag Video: महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में लगी आग | Prayagraj | UP News

30 जनवरी को भी महाकुंभ में लगी थी आग

महाकुंभ शुरू होने के साथ ही यहां कई बार आग लग चुकी है। 30 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा टेंट जले थे। आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी थी। जानकारी के आग झूंसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी थी। चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया आग की सूचना मिलने के बाद के तुरंत बाद कई दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी। तब डेढ़ सौ ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। गीता प्रेस का शिविर शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में लगा था। तब प्रशासन ने छोटे सिलेंडर में रिसाव को आग का कारण बताया था। हालांकि गीता प्रेस वालों ने बाहर से आई आग को कारण बताया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें