Zero Poverty Initiative Officials Assigned to Verify Beneficiaries in Farrukhabad लाभार्थियों की जांच को लगाये गये ब्लाक व जिला स्तरीय अफसर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsZero Poverty Initiative Officials Assigned to Verify Beneficiaries in Farrukhabad

लाभार्थियों की जांच को लगाये गये ब्लाक व जिला स्तरीय अफसर

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में जीरो पावर्टी योजना के तहत अतिनिर्धन परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों की टीम लगाई गई है। सभी आवेदनों की गहराई से जांच की जाएगी, जिसमें आवास और शौचालय की पात्रता का परीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 15 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
लाभार्थियों की जांच को लगाये गये ब्लाक व जिला स्तरीय अफसर

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जीरो पावर्टी के तहत अतिनिर्धन परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। लाभार्थियों की पड़ताल सही तरीके से हो सके इसके लिए ब्लाक और जिला स्तरीय अफसरों की डयूटी लगा दी गयी है। प्रत्येक आवेदन की गहराई से सत्यापन अधिकारी जांच करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा खंड विकास अधिकारियों को ब्लाकों में पंचायतें आवंटित कर दी हैं। इसमें आवास की पात्रता का परीक्षण भी गहराई से किया जायेगा। इसके साथ ही शौचालय से वंचित लाभार्थियों की भी खोज होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में अति निर्धन परिवारों को लाभान्वित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि आनलाइन जो पेंडिंग आवेदन हैं या आवास सर्वे को जो आवेदन आये हैं उनकी गहराई से पड़ताल की जाएगी। जिला विकास अधिकारी बढ़पुर के विजाधरपुर मे जांच करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी को माधौपुर, मसेनी, कुबेरपुरघाट, निनौआ, रामपुर ढपरपुर, आमिलपुर की जांच दी गयी है। जिला गन्ना अधिकारी कुटरा, अजमतपुर, चौंसपुर, कटरी धर्मपुर, बराकरसू उर्फ रानीगढ़, धंसुआ, महरूपुर सहजू की जांच पड़ताल करेंगे। जिला प्रोवेशन अधिकारी को भी ग्राम पंचायतें आवंटित की गयी हेैं। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को कायमगंज ब्लाक में ग्राम पंचायतें दी गयी है। डिप्टी डायरेक्टर कृषि, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच पड़ताल का कार्य जल्द निपटाने के निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।