Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Farmers should be given compensation within 24 hours CM Yogi strict instructions regarding damaged crops

किसानों को 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा, क्षतिग्रस्त हुईं फसलों को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 1 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा, क्षतिग्रस्त हुईं फसलों को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली। इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहाानि का सर्वे करने के निर्देश दिये।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि एक मई को सुबह 8 बजे अचानक पूर्वाचल के जिलों में मौसम ने करवट ली। इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसमें गोरखपुर के 13 वर्षीय सौरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी शामिल हैं।

इसी तरह बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी। उधर, सीएम योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें