Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Farmers anger erupted Bulandshahr distributed 100 kg tomatoes for free crowd gathered to buy them video viral

VIDEO: यूपी में किसानों का फूटा गुस्सा, फ्री में बांट दिए 100 किलो टमाटर, लेने वालों की लग गई भीड़

  • बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट से परेशान होकर किसानों ने गुस्से में मंडी में टमाटर फ्री में बांट दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 20 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: यूपी में किसानों का फूटा गुस्सा, फ्री में बांट दिए 100 किलो टमाटर, लेने वालों की लग गई भीड़

यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट से परेशान होकर किसानों ने गुस्से में मंडी में टमाटर फ्री में बांट दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 100 किलो तक टमाटर मुफ्त में लुटाए गए। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह मामला बुलंदशहर की नवीन फल एवं सब्ज़ी मंडी का है, जहां टमाटर के गिरते दामों से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसान इतने निराश हुए कि उन्होंने ट्रॉली में भरे टमाटर मंडी की ज़मीन पर ही उलट दिए और लोगों को फ्री में बांटना शुरू कर दिया। मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई थैला लेकर पहुंचा, कोई बोरी, जिसे जितना मिला, वो लेकर चलता बना। आढ़त पर टमाटर लेने के लिए मानो मेला लग गया। वहीं कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना रहे थे, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

किसान बोले कि हमें लागत भी नहीं मिल रही। मंडी में टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं कि बेचने से अच्छा है फ्री में दे दो। वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि करीब 100 किलो टमाटर मुफ्त में बांटे गए। किसानों का कहना है कि जब उनकी मेहनत की कोई कीमत ही नहीं मिल रही, तो इसे सड़क पर फेंक देना ही बेहतर है। स्थानीय व्यापारी गजराज सिंह का कहना है कि टमाटर की आवक बढ़ गई है, लेकिन मांग उतनी नहीं है। इससे दाम गिर गए हैं। किसानों को नुकसान हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें