Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़encounter in meerut up naeem accused of murder of 5 family members including step brother killed reward rs 50 thousand

यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सौतेले भाई, उसकी पत्‍नी और 3 बेटियों के कत्‍ल का आरोपी नईम मारा गया

  • मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में सौतेले भाई और उसके परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले हत्यारोपी नईम को पुलिस ने शनिवार अलसुबह मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान दोनों की पुलिस को तलाश थी। दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मेरठSat, 25 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सौतेले भाई, उसकी पत्‍नी और 3 बेटियों के कत्‍ल का आरोपी नईम मारा गया

UP Police Encounter: यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ में अपने सौतेले भाई, उसकी पत्‍नी और तीन बेटियों की जघन्‍य हत्‍या के आरोपी नईम को पुलिस ने शनिवार अलसुबह मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस, आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान को लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच दोनों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की जहां मुठभेड़ में नईम मारा गया। नईम और सलमान दोनों पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की सोहेल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मोईन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियों की 8 जनवरी की देर रात घर के अंदर ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि वारदात को मोईन के सौतेले भाई नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हत्या करने के बाद मोईन के घर में रखी करीब 5 लाख की नगदी लूट कर दोनों पिता पुत्र फरार हो गए थे। अगले दिन यानी 9 जनवरी को पांच कत्ल की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

नईम की लोकेशन शुरुआत में मुंबई मानी जा रही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमों को मुंबई और गोवा के लिए रवाना किया गया था। हालांकि, सलमान और नईम दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगे थे। वहीं दूसरी ओर, शनिवार 25 जनवरी की अलसुबह करीब 3:30 बजे के आसपास मदीना कॉलोनी में पुलिस ने नईम और उसके बेटे सलमान को घेर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में नईम को गोलियां लगीं। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने नईम को मृत घोषित किया है। वहीं, सलमान फरार हो गया। पुलिस को अब सलमान की तलाश है। चर्चा है कि पुलिस ने सलमान को भी दबोच लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इसकी पुष्टि नहीं करता है।

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई थी। वारदात को सौतेले भाई नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। नईम को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें